सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जाँच अब सीबीआई करेगी . लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है, इस पर आपका की क्या प्रतिक्रिया है ?

  मुझे बहुत राहत मिली है, पिछले कई हफ्तों से चर्चा के लिए टीवी चैनलों पर यही एकमात्र विषय था और मैं बिलकुल तंग आ गया था. इस पर और जल्दी फैसला होना चाहिए था . सुशांत ! सुशांत ! सुशांत ! हर चैनल पर यही शोर था . कभी-कभी, मेरा मन करता था कि इन सबको चिल्ला कर बोलूँ - शान्त ! शान्त ! शान्त ! शायद अब सब शान्त हो सकेंगे । इस प्रकरण और मीडिया जांच का विस्तृत कवरेज बड़े पैमाने पर रिपब्लिक टीवी द्वारा अर्नब गोस्वामी के नेतृत्व में शुरू किया गया था, जिसके बाद टाइम्स नाउ और उसके बाद सभी चैनलों ने लोगों के मूड को भांपते हुए वही किया, और जब टीआरपी का सवाल था तो कोइ पीछे क्यों रहता ? सुप्रीम कोर्ट ने देश के लोगों की आवाज सुनी है और समझी है। इसका निर्णय सुशांत सिंह राजपूत (SSR) के फैन और उनके परिवार को संतुष्ट करेगा। 14 जून 2020 को एसएसआर की रहस्यमय मौत के बाद, कई चीजें सामने आईं, जिसने तथाकथित आत्महत्या पर लोगों के मन में संदेह पैदा किया। प्रथम दृष्टया यह दिखाई दे रहा था कि मुंबई पुलिस सही दिशा में नहीं जा रही थी। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और दोस्तों के सब्र का बाँध टूट रहा था और इसलिए पूरी घटना की