सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्य काल की बैलेंस शीट और विश्लेषण लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्य काल की बैलेंस शीट और विश्लेषण

  मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्य काल की बैलेंस शीट और विश्लेषण   ( यह लेख परिवर्धित रूप में हिन्दी साप्ताहिक माधव भूमि के ५ जून के अंक में प्रकाशित हुआ है ) मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर जहां सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई, वही कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया और यह बहुत स्वाभाविक भी है. किन्तु दलगत राजनीति से अलग सरकार के इन 7 वर्षों के कार्यकाल को देशहित और जनहित के दृष्टिकोण से देखने और सरकार की उपलब्धियों और विफलताओं का सम्यक विश्लेषण करना नितांत आवश्यक है ताकि है पता चल सके कि- देश ने इस अवधि में क्या खोया और क्या पाया ? देशवासियों की कौन सी आकांक्षाएं पूरी हुई और कौन सी अभी भी प्रतीक्षित है ? इस कारण जनता में सरकार के प्रति क्या धारणा बन रही है ? इस सन्दर्भ में एक दर्जन सर्वाधिक महत्वपूर्ण सकारात्मक पहलुओं और एक दर्जन नकारात्मक पहलुओं का विश्लेषण करेंगें . मोदी सरकार की उपलब्धिया बहुत अधिक हैं और जिन्हें विफलताए भी इसलिए कहा जा रहा हैं कि सर्कार मोदी की है अन्यथा दूसरी सरकारों में तो ये मुद्दे ही नहीं बनते . उपलब्धियां : अगर हम सरकार की उपलब्धियों की